उत्तर प्रदेश कि राजधानी व स्मार्ट सिटी लखनऊ के वार्ड आचार्य नरेन्द्र देव ठाकुरगंज के नैपियर रोड कालोनी पार्ट -1 का हैँ जहाँ के पार्षद मनीष हैँ और इनसे फ़ोन करके कालोनी वासी अपनी समस्या बता चुके हैँ जब कोई व्यक्ति नगर निगम का नहीं आया तब मैंने खुद कई बार फोन किया और पहले कहाँ गया सुबह होगा फिर बताया गया शाम को होगा फिर कहाँ गया सुबह 4 बजे बड़ी गाडी आएगी परन्तु आज हफ्तों हो रहा हैँ
अभी तक कोई सफाई कर्मी न ही कोई मशीन वहाँ पहुंचा ये हाल हैँ उत्तर प्रदेश कि राजधानी का और सरकार दावा करती हैँ स्मार्ट सिटी बनाने कि वह स्मार्ट सिटी आज बन गयी हैँ कि लोग घरों से निकलते हैँ और पैर व जूते मे लैट्रिन लग जाती हैँ कालोनी के लोग काफी परेशान हो चुके हैँ अब जल्द ही नगर आयुक्त से मिलकर इसकी शिकायत कि जाएगी और हरदोई रोड को जाम किया जायेगा……..
रामबाबू रस्तोगी
प्रदेश अध्यक्ष सामाजिक उद्योग व्यापार मण्डल लखनऊ