राष्ट्रहित में एक राष्ट्र एक चुनाव हो – नीरज सिंह
विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की आज विधान भवन में हुई मासिक बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव पर सेमिनार डॉ सी पी शर्मा की अध्यक्षता एवं नीरज सिंह युवा भाजपा नेता के मुख्य अतिथिय में संपन्न हुई। सेमिनार में रवीश श्रीवास्तव, विजय कुमार,शशिधर मिश्र,अभिषेक, संविदा,मयंक, योगिता, रूपचंद साहू, मीना, पूजा, मुरलीधर
आहूजा,स्वामी रामावतार दास,हीरालाल,अचंबे लाल, हरिप्रकाश,सर्वेश द्विवेदी, राहुल राज, डॉ ध्रुव पाल सिंह सिंह संयुक्त सचिव गृह,शिव मंगल सिंह, मनु व्रत वाजपेई ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रहित में एक चुनाव को अत्यावश्यक बताया । मुख्य अतिथि नीरज सिंह जी ने विस्तार से एक राष्ट्र एक चुनाव की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि यही पैसा राष्ट्र के विकास में लगकर राष्ट्र को आगे बढ़ा सकता है।
बैठक से पूर्व विधानसभा के गेट नंबर 9 पर श्रीमती चित्रा दीक्षित एवं सुनील कालरा के सहयोग से भंडारे का भी आयोजन किया गया।
डॉ दिनेश चंद्र अवस्थी जी एवं डॉक्टर सीपी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं डॉक्टर हरिप्रकाश अग्रवाल ने सभा का संचालन किया।अलका शर्मा निदेशक मीडिया प्रभारी
आहूजा,स्वामी रामावतार दास,हीरालाल,अचंबे लाल, हरिप्रकाश,सर्वेश द्विवेदी, राहुल राज, डॉ ध्रुव पाल सिंह सिंह संयुक्त सचिव गृह,शिव मंगल सिंह, मनु व्रत वाजपेई ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रहित में एक चुनाव को अत्यावश्यक बताया । मुख्य अतिथि नीरज सिंह जी ने विस्तार से एक राष्ट्र एक चुनाव की आवश्यकता को बताते हुए कहा कि यही पैसा राष्ट्र के विकास में लगकर राष्ट्र को आगे बढ़ा सकता है।