Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Dainik Sandesh TV News https://dainiksandeshtv.com Hindi Samachar Dainik Sandesh Wed, 11 Dec 2024 12:11:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक मे साइबर क्राइम पर सेमिनार व बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता। https://dainiksandeshtv.com/2024/712/ https://dainiksandeshtv.com/2024/712/#respond Wed, 11 Dec 2024 12:11:29 +0000 https://dainiksandeshtv.com/?p=712 विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक मे साइबर क्राइम पर सेमिनार व बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता।
विधान भवन लखनऊ में राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक डॉ सी पी शर्मा की अध्यक्षता व विकास नाथ महाराज प्रान्त उत्तराखंड मंदिर मठ प्रमुख के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुई। हेल्पज इंडिया की कोऑर्डिनेटर रश्मि मिश्रा के दिशा निर्देशन में विशेषज्ञों की टीम ने साइबर क्राइम के संबंध में जागरूकता अभियान के अंतर्गत डिस्प्ले द्वारा सभी को साइबर ठगी के संबंध में सावधानियां बताते हुए सचेत किया।
मुख्य अतिथि महंत विकास नाथ जी ने बांग्लादेश के अल्पसंख्यक पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने का आवाहन किया तथा सनातन धर्म में सभी वर्गों को बिना भेदभाव के एक साथ लेकर चलने का संकल्प दिलाया। महासचिव हरि प्रकाश अग्रवाल, चंदन तिवारी, सी पी अग्रवाल, रामपाल शर्मा, शरद मिश्र सिंधु,सर्वेश सोनी,मोनी सिंह, पूजा,जगदीश, चित्रा, मीना गौतम,अंशुल त्रिपाठी, देवेंद्र चंदेल, योगिता मिश्रा आदि ने भी अपनी कविताओं एवं संबोधन द्वारा सनातन धर्म को एकजुट करने का आवाहन किया। अंत में संस्थान के अध्यक्ष ने हेल्पज इंडिया का आभार व्यक्त किया।
– अलका, मीडिया प्रभारी-

]]>
https://dainiksandeshtv.com/2024/712/feed/ 0 712
विधानमंडल पेंशनर्स संस्थान का 47 वाँ भंडारा विधान भवन के गेट नंबर 5 के सामने स्थित हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ। https://dainiksandeshtv.com/2024/700/ https://dainiksandeshtv.com/2024/700/#respond Tue, 03 Dec 2024 10:51:10 +0000 https://dainiksandeshtv.com/?p=700 विधानमंडल पेंशनर्स संस्थान का 47 वाँ भंडारा विधान भवन के गेट नंबर 5 के सामने स्थित हनुमान मंदिर में संपन्न हुआ। जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी सत्यनारायणाचार्य जी नोएडा के द्वारा भोग लगाए जाने के उपरांत खीर प्रसाद का वितरण वित्त विभाग के अनुसूचिव रामनयन पाल द्वारा किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष डॉ सी पी शर्मा के 44वें वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर उनकी पत्नी अनीता शर्मा के सौजन्य से भंडारे का आयोजन किया गया।
रूपचंद साहू संगठन सचिव

अल्का शर्मा निदेशक- मीडिया

]]>
https://dainiksandeshtv.com/2024/700/feed/ 0 700
*पेंशनर्स से संबंधित समस्याओं के संबंध में सरकार को पत्र लिखे जाने एवं भंडारे को अनवरत चलाए जाने का प्रस्ताव* https://dainiksandeshtv.com/2024/692/ https://dainiksandeshtv.com/2024/692/#respond Thu, 14 Nov 2024 14:57:27 +0000 https://dainiksandeshtv.com/?p=692 * *पेंशनर्स से संबंधित समस्याओं के संबंध में सरकार को पत्र लिखे जाने एवं भंडारे को अनवरत चलाए जाने का प्रस्ताव*
* विधानसभा के गेट नंबर 7 के सामने संस्थान की अन्नपूर्णा रसोई का 46 वाँ भंडारा डॉ दिनेश चंद्र अवस्थी जी के सौजन्य से संपन्न हुआ।
तदुपरांत सभा कक्ष 80 में राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक डॉ सी पी शर्मा की अध्यक्षता एवं श्री पवन सिंह चौहान,एमएलसी एवं सभापति वित्तीय एवं प्रशासनिक विलंब समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अर्जुन देव भारती, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ, कवि योगेश चौहान, प्रोफेसर नीरज जैन,श्री रामपाल शर्मा, श्री आर एन तिवारी ने पेंशनर्स की समस्याओं पर विचार करते हुए कहा कि पेंशनर्स के राष्ट्र एवं परिवार हित में असीम योगदान को भुलाया नहीं जा सकता इसलिए परिवार एवं सरकार को उनका पूरा ख्याल रखना चाहिए। मुख्य अतिथि श्री पवन सिंह चौहान ने अपनी कठिन जीवन यात्रा से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी पेंशनर्स की कुछ भी समस्या हो तो वे उन्हें लिखकर दे दे,उसके समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे साथ ही उन्होंने संस्थान की अन्नपूर्णा रसोई द्वारा चलाए जा रहे भंडारे की भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें मैं अपना योगदान करूंगा आप मुझसे मिलिए ताकि आपका यह भंडारा बिना किसी बाधा के अनवरत चलता रहे।
संस्थापक डॉक्टर दिनेश चंद्र अवस्थी जी ने संस्था के क्रियाकलापों एवं उद्देश्य को विस्तार से बताया। महासचिव श्री हरि प्रकाश अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। सुमित सेन गुप्ता सचिव ने श्रीमती नूतन सक्सेना एवं विधानसभा के विशेष सचिव श्री ब्रजभूषण दूबे के असामायिक निधन पर शोकोदगार व्यक्त किया तथा सभी सदस्यों ने 2 मिनट के लिए मौन खड़े होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। तदुपरांत अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।
-हरिप्रकाश अग्रवाल,महासचिव

– अल्का शर्मा ,मीडिया निदेशक

]]>
https://dainiksandeshtv.com/2024/692/feed/ 0 692
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में दिनांक 21/09/2023 को हिंदी दिवस के उपलक्ष में भाल तिलक की बिंदी-हिंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया। https://dainiksandeshtv.com/2024/675/ https://dainiksandeshtv.com/2024/675/#respond Sat, 21 Sep 2024 15:26:50 +0000 https://dainiksandeshtv.com/?p=675 देश की राजधानी दिल्ली ने मनाया भाल तिलक की बिंदी-हिंदीराज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में दिनांक 21/09/2023 को हिंदी दिवस के उपलक्ष में भाल तिलक की बिंदी-हिंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रमा, प्राचार्या हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, अध्यक्षता कर रही संस्थान की महामंत्री डॉ. सीमा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डॉ. भावना तिवारी, निदेशक गाथा, श्री राम अवतार बैरवा, सहायक निदेशक, आकाशवाणी नई दिल्ली, डॉ. सैय्यद नजम इकबालकार्यक्रम निर्मातादिल्ली दूरदर्शन उर्दू, सुश्री अनीता मुकीम द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ। कार्यक्रम में वाणी वंदना डॉ. निवेदिता शर्मा द्वारा किया गया। श्री सम्भव कुमार, डॉ. महेन्द्र प्रजापति,डॉ. निवेदिता शर्मा, डॉक्टर अवधेश तिवारी, डॉ. गीतिका चतुर्वेदी द्वारा किए गए काव्यपाठ और वक्तव्य का दर्शक दीर्घा में मौजूद साहित्यकार, प्रबुधजन और युवाओं ने भरपूर लुफ्त उठाया। डॉ. रमा, डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. भावना तिवारी, श्री राम अवतार बैरवा, डॉ. सैय्यद नजम इकबाल सुश्री अनीता मुकीम द्वारा भाल तिलक की बिंदी हिंदी पर मुख्य काव्य वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। डॉक्टर महेंद्र प्रजापति, डॉक्टर नीतू शर्मा और डॉक्टर प्रशांत सिंह ने अपने वक्तव्य से युवाओं का पथ प्रदर्शित किया।जोरदार तालियों के मध्य हंसराज कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रमा द्वारा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विशेष संदेश दिया गया। संस्थान की महामंत्री डॉ. सीमा गुप्ता राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान के वार्षिक कार्यक्रम रिपोर्ट प्रस्तुत की और हिंदी माथे का है श्रृंगार कविता पाठ करने के साथ हिंदी के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए कार्य करने में सहयोग देने पर बल दिया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा आई.ए.एस. द्वारा हिंदी दिवस के इस कार्यक्रम में संदेश दिया गया कि हिंदी दिल की भाषा है जो दिल को जोड़ती है, इसलिए हम सभी को हिंदी का अवश्य ही मान सम्मान के साथ व्यापक प्रचार प्रसार करना चाहिए।डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा आई.ए.एस. द्वारा कहा गया कि संस्थान हिंदी भाषा के संरक्षण के लिए तमाम कार्य कर रही है साथ ही साहित्य के माध्यम से साहित्यिक चेतना के संरक्षण के लिए तमाम महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर रही है।।कार्यक्रम का सुंदर संयोजन कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. अवधेश तिवारी एवं डॉ. गीतिका चतुर्वेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्र विकी, हिंदी साहित्य परिषद और हंसराज कॉलेज के समस्त अध्यापक, सदस्य एवम छात्र आदि उपस्थित रहे।देश की राजधानी दिल्ली में राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित काव्य वक्तव्य कार्यक्रम में युवाओं की भारी संख्या में उपस्थिति ने कार्यक्रम में एक नई जोश और ऊर्जा को भर दिया। दिल्ली के मौजूद साहित्यकारों द्वारा संस्थान की महामंत्री डॉ. सीमा गुप्ता से आग्रह किया गया की इस प्रकार के कार्यक्रम संस्थान द्वारा दिल्ली में भी लगातार आयोजित कराया जाना चाहिए। कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

डॉ सीमा गुप्ता
महामंत्री
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश

]]>
https://dainiksandeshtv.com/2024/675/feed/ 0 675
*रक्तदान कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74व जन्मदिन मनाते युवा कार्यकर्ता* https://dainiksandeshtv.com/2024/670/ https://dainiksandeshtv.com/2024/670/#respond Wed, 18 Sep 2024 10:26:39 +0000 https://dainiksandeshtv.com/?p=670 *रक्तदान कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74व जन्मदिन मनाते युवा कार्यकर्ता*
भारतीय जनता पार्टी द्वारा नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जा रहे हैं सेवा पखवाड़ा के तहत आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74 वा जन्मदिवस मनाया। मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया रक्तदान शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी व राज्यसभा सांसद संजय सेठ द्वारा किया गया। मंत्री सुरेश खन्ना ने युवा रक्तदाताओं से रक्तदान के संबंध में बातचीत कर उनको रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया । वही महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी एवं बताया कि भाजपा का यह सेवा पखवाड़ा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा जिसका शुभारंभ आज प्रातः स्वच्छता अभियान एवं युवा मोर्चा के रक्तदान शिविर द्वारा किया गया। शिविर में मुख्य रूप से युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी, महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह महामंत्री अभिषेक गुप्ता मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी संजय शुक्ला मंत्री सचिन सोनकर अतुल सिंह आशुतोष तिवारी अशीष मिश्रा आशुतोष श्रीवास्तव हर्ष दीक्षित दिव्यांश गोयल शुभ कपूर दीपक शिवम गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*अभय उपाध्याय*
*मीडिया प्रभारी*
*भारतीय जनता युवा मोर्चा*
*7518161111*

]]>
https://dainiksandeshtv.com/2024/670/feed/ 0 670
लखनऊ।बांग्लादेश में अल्पसंख्यको पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में विधानमंडल पेंशनर्स संस्थान का मोदी-योगी को ज्ञापन । https://dainiksandeshtv.com/2024/666/ https://dainiksandeshtv.com/2024/666/#respond Wed, 11 Sep 2024 11:28:33 +0000 https://dainiksandeshtv.com/?p=666 *राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान 119b विधान भवन लखनऊ
बांग्लादेश में अल्पसंख्यको पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में विधानमंडल पेंशनर्स संस्थान का मोदी-योगी को ज्ञापन –
आज विधान भवन लखनऊ के सभा कक्ष में राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान के अध्यक्ष सी पी शर्मा के अध्यक्षता एवं सदस्य विधान परिषद लालजी निर्मल के मुख्य आतिथ्य में संस्थान की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मेंअखिल भारतीय साहित्य परिषद के अवध प्रांत के अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि श्री विजयप्रसाद त्रिपाठी व एडवोकेट सरदार इंद्रपाल सिंह की उपस्थिति विशेष रही।
बैठक में विचारोपरांत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भारत के प्रधानमंत्री को निम्न ज्ञापन भेजे जाने का निर्णय लिया गया:-
माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, ” महोदय बांग्लादेश में हिंदुओं/अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमले/अत्याचार व बलात्कार की गंभीर घटनाओं पर राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान गंभीर चिंता व्यक्त करता है। साथ ही कट्टरपंथियों के प्रति आक्रोश व पीड़ितों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए भारत सरकार से यह अपेक्षा करता है कि वह बांग्लादेश के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए पीड़ितों की क्षति पूर्ति एवं जान माल की सुरक्षा हेतु बांग्लादेश सरकार को कड़ी से कड़ी चेतावनी देते हुए आगाह किया जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर बल प्रयोग भी किया जाए। साथ ही भारत की सुरक्षा में बाधक घुसपैठियों को को भी देश के बाहर किए जाने की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सी पी शर्मा (अध्यक्ष), हरिप्रकाश अग्रवाल (महासचिव), अल्का शर्मा निदेशक (मीडिया)

]]>
https://dainiksandeshtv.com/2024/666/feed/ 0 666
लखनऊ।तुलसी जयन्ती का आयोजन राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान द्वारा किया गया। https://dainiksandeshtv.com/2024/657/ https://dainiksandeshtv.com/2024/657/#respond Wed, 14 Aug 2024 11:41:15 +0000 https://dainiksandeshtv.com/?p=657 लखनऊ।राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक विद्यान भवन के सभाकक्ष 44 में डॉ० सी पी शर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे तुलसी जयन्ती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने कहा कि तुलसीदास भविष्यदृष्टा थे उनकी एक एक चौपाई समर्पित है तथा जन जन में रमी हुयी है और कहा अगर individual सभी अपने को राममय करे तो पूरा समाज राम मय हो जाएगा।समारोह में विधान सभा उ०प्रo के प्रमुख सचिव, विधान परिषद के प्रमुख सचिव,सयुक्त सचिव अजय पाण्डे, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० हरी शंकर मित्र, सर्वेश सोनी, डा0 शोमा दीक्षित, चन्द्रोदय दीक्षित, सुशील श्रीवास्तव, रवीश श्रीवास्तव, राम पाल शर्मा, स्वामी जी, मनमोहन का यादव ने भी तुलसीदास एवं रामचरित मानस ही जन साधारण मे पहुंच चुकी है। इस अवसर पर श्री सवेश सोनी , अल्का शर्मा ने अतिथियों को तुलसी का पौधा उमेश बंसल ने मिलेट्स के पैकेट व संस्थान के सचिव श्री सुमित सेन गुप्ता ने राम चरित मानस की प्रतियां भेट की। मीना गौतम और अल्का शर्मा ने झंडा लगाया। अंत में समापन सुमित सेन गुप्ता ने किया।

सी पी शर्मा अध्यक्ष

]]>
https://dainiksandeshtv.com/2024/657/feed/ 0 657
दिनांक 09 अगस्त, 2024 ‘स्वान्तः सुखाय तुलसी’ समारोह सम्पन्न राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हिन्दी संस्थान द्वारा। https://dainiksandeshtv.com/2024/651/ https://dainiksandeshtv.com/2024/651/#respond Sat, 10 Aug 2024 04:16:04 +0000 https://dainiksandeshtv.com/?p=651 ‘स्वान्तः सुखाय तुलसी’ समारोह सम्पन्न
आज दिनांक 09 अगस्त, 2024 को राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हिन्दी संस्थान , के संयुक्त तत्वावधान में तुलसी जयन्ती समारोह वर्ष 2024 ‘स्वान्तः सुखाय तुलसी’ का आयोजन उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, महात्मागाँधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्षता संस्थान के मा0 अध्यक्ष, डॉ० अखिलेश कुमार मिश्रा, आई०ए०एस०, ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मानस मर्मज्ञ डॉ0 शंभुनाथ आई०ए०एस०, पूर्व मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन उपस्थित थे एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, आई०ए०एस० (सेवानिवृत्त) थे।
माँ शारदे एवं गोस्वामी तुलसीदास का माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह का आरम्भ किया गया। माँ सरस्वती की वंदना डॉ० शोभा दीक्षित ‘भावना’ द्वारा की गयी। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन उ0प्र0 हिन्दी संस्थान की प्रकाशन अधिकारी डॉ0 अमिता दुबे द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच पर उपस्थित सम्माननीय अतिथियों के माल्यार्पण एवं शाल्यार्पण आदि सम्मान के पश्चात कार्यकम/संस्थान का संक्षिप्त विवरण डॉ० सीमा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात श्री सुशील चन्द श्रीवास्तव, डॉ० सरला अस्माँ, श्री विजय त्रिपाठी, पं० आदित्य द्विवेदी एवं श्री गिरिजाशंकर दुबे ‘गिरिजेश’ द्वारा अपने-अपने वक्तव्य एवं काव्यपाठ का भव्यता से प्रस्तुतिकरण करते हुए गोस्वामी तुलसीदास जी के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।
मंचस्थ मनीषी श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, आई०ए०एस० (सेवानिवृत्त) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गोस्वामी तुलसीदास जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं तुलसी कृत रामचरितमानस की युग दर युग प्रासंगिकता पर भी अपने विचार व्यक्त किये।
मुख्य अतिथि डॉ0 शंभुनाथ, आई०ए०एस० (सेवानिवृत्त), पूर्व मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा श्रीराम भक्ति धारा के कवि श्री गोस्वामी तुलसीदास पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तुलसीदास जी ने ही जनमानस को श्रीराम के बारे में परिचित कराया उन्होंने ही श्री राम के विचार एवं आचरण को जनमानस तक पहुँचाया।
अन्त में समारोह के अध्यक्ष डॉ० अखिलेश कुमार मिश्रा, आई०ए०एस० ने अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए कहा कि, गोस्वामी तुलसीदास जी ने माना कि भगवान से मिलने के सेतु के रूप में हनुमान जी ने उनका मार्गदर्शन करते हुए प्रभु श्री राम से चित्रकूट के घाट पर मिलवाया। अतः पवनपुत्र हनुमान जी को श्रीराम चन्द्र जी के अनन्यतम भक्त के रूप में प्रतिष्ठापित करने का कार्य भी गोस्वामी तुलसीदास जी ने किया।
समारोह में राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हिन्दी संस्थान के सदस्य, पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात सभी आगन्तुक अतिथियों/विद्वानों का धन्यवाद ज्ञापन डॉ० दिनेश चन्द्र अवस्थी जी ने किया इसके पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।

 

डॉ0 सीमा गुप्ता
महामंत्री

]]>
https://dainiksandeshtv.com/2024/651/feed/ 0 651
*लखनऊ।मशाल जुलूस कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई* https://dainiksandeshtv.com/2024/647/ https://dainiksandeshtv.com/2024/647/#respond Thu, 25 Jul 2024 14:18:24 +0000 https://dainiksandeshtv.com/?p=647  

*मशाल जुलूस कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई*

हमारे देश के वीर सैनिकों के पराक्रम के प्रतीक कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया । मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया कि जुलूस का शुभारंभ उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी द्वारा किया गया। बृजेश पाठक जी ने कहा कि देश के सैनिकों का बलिदान देश का कोई भी नागरिक भूल नहीं सकता है उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में अपने अदम साहस और शौर्य का परिचय देकर कारगिल में विजय प्राप्त की पूरा देश आज के दिन उनको अपने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है । देश के प्रत्येक नागरिक को, नौजवानों को व सभी वर्ग के लोगों को कारगिल के शूरवीरों से प्रेरणा लेनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि देश के सैनिक अपने प्रत्येक नागरिक की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान हंसते-हंसते कर देते हैं । आज का यह विशेष दिन हम सभी को गौरवान्वित महसूस करता है कि हमारे देश की सेवा एक ऐसी सेवा है जिसके लिए हमारे सैनिक प्रत्येक युद्ध में अपना सर्वस्व न्योछावर करने के भाव के साथ मैदान में उतरते हैं और जीत हासिल करते हैं व भारत मां का सम्मान बढ़ाते हैं। मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर लखनऊ के तमाम संस्थाओं के युवाओं ने व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े नौजवानों ने एक साथ मिलकर मशाल जुलूस में भाग लिया व लखनऊ से पूरे उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में यह संदेश देने का काम किया कि हम अपने वीर सैनिक के बलिदान को याद रखते हैं तथा उनके प्रति अपने मन में विशेष श्रद्धा का भाव रखते हैं। कार्यक्रम का संयोजन महामंत्री अभिषेक गुप्ता द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न संगठन के माध्यम से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे व मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अनुभव द्विवेदी सौरभ तिवारी अविनाश यादव हर्ष शुक्ला संजय शुक्ला वैभव सिंह सोशल मीडिया प्रभारी सचिन मिश्रा आयुष्मान सिंह मंत्री आशीष मिश्रा अतुल सिंह आशुतोष तिवारी हर्ष दीक्षित रत्नेश मिश्रा विमल सिंह प्रवीण कटियार एवं अन्य सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*अभय उपाध्याय*

*मीडिया प्रभारी*

*भारतीय जनता युवा मोर्चा*

*लखनऊ महानगर*

*मो. 7518161111*

 

]]>
https://dainiksandeshtv.com/2024/647/feed/ 0 647
*लखनऊ/नोएडा, जून।* सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट अंर्तराष्ट्रीय फिल्म सिटी आकार ले रहा है। https://dainiksandeshtv.com/2024/643/ https://dainiksandeshtv.com/2024/643/#respond Fri, 28 Jun 2024 17:07:12 +0000 https://dainiksandeshtv.com/?p=643 *1510 करोड़ रुपए से निर्मित होगी अंर्तराष्ट्रीय फिल्म सिटी*

*बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट एलएलपी और यीडा के बीच फिल्म सिटी को लेकर हुआ कंसेशन एग्रीमेंट*

*8 वर्षों में पूरा होगा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट, 230 एकड़ में फिल्म फैसिलिटी के साथ कॉमर्शियल कंपोनेंट्स होंगे विकसित*

*फिल्म फैसिलिटीज और फिल्म इंस्टीट्यूट के लिए 3 वर्ष या 1095 दिनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया*

*कुल 157 एकड़ में फिल्मिंग कंपोनेंट्स का होगा विकास, 135 एकड़ में फिल्मिंग फैसिलिटी और 21 एकड़ में बनेगा फिल्म इंस्टीट्यूट*

*75 एकड़ में सर्विस एकमोडेशन, हॉस्पिटैलिटी और ऑफिस जैसे कॉमर्शियल कंपोनेंट्स स्थापित किए जाएंगे*

*अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी के एक्सेस को बढ़ाने के लिए 75 मीटर का इंटरलिंक लेन बनाएगी यमुना अथॉरिटी*

*लखनऊ/नोएडा, 27 जून।* सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट अंर्तराष्ट्रीय फिल्म सिटी आकार ले रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के तहत नोएडा के सेक्टर 21 में बनने वाली यह फिल्म सिटी 8 वर्षों में पूरी तरह बनकर तैयार होगी, जबकि पहले चरण में तीन साल के अंदर यहां फिल्मों से संबंधित फैसिलिटीज और फिल्म इंस्टीट्यूट बनकर तैयार हो जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 1510 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा। गुरुवार को फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली बोनी कपूर और आशीष भूटानी की कंपनी बेब्यू प्रोजेक्ट एलएलपी और यीडा के बीच कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया। कंसेशन एग्रीमेंट प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुणवीर सिंह और बोनी कपूर के बीच हस्ताक्षरित हुआ। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति एवं आशीष भूटानी भी उपस्थित रहे।

*1095 दिनों में फिल्म फैसिलिटीज की होगी शुरुआत*
यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी के पूरे प्रोजेक्ट को 8 वर्ष या 2920 दिन में पूरा किया जाएगा। वहीं फिल्म फैसिलिटीज और फिल्म इंस्टीट्यूट के लिए 3 वर्ष या 1095 दिनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर कुल 1510 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। पहले दो साल में फिल्म सिटी के निर्माण में 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे तो तीसरे वर्ष 75 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं चौथे से 8वें साल के बीच इस पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्टूडियो बैकलॉट्स और ओपेन सेट्स समेत फिल्मिंग कंपोनेंट्स पर 832.91 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जबकि हॉस्पिटैलिटी पर 373.93 करोड़ रुपए, सर्विस एकमोडेशन पर 315.07 करोड़ रुपए, ऑफिस पर 109.60 करोड़ रुपए और इंफ्रास्ट्रक्चर पर 76.44 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

*156 एकड़ में निर्मित होंगे फिल्मी कंपोनेंट्स*
भूमि की बात करें तो कुल 230 एकड़ क्षेत्र में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 135 एकड़ क्षेत्र में फिल्मिंग फैसिलिटी विकसित की जाएंगी। वहीं 21 एकड़ क्षेत्र में फिल्म इंस्टीट्यूट बनेगा। इस तरह कुल 156 एकड़ में फिल्मिंग कंपोनेंट्स को विकसित किया जाएगा। वहीं शेष 75 एकड़ में कॉमर्शियल कंपोनेंट्स स्थापित किए जाएंगे। इनमें सर्विस एकमोडेशन 57 एकड़ में, हॉस्पिटैलिटी-डॉर्मिटरीज 2.37 एकड़ में, हॉस्पिटैलिटी-अपस्केल 5.15 एकड़ में, हॉस्पिटैलिटी अपर अपस्केल में 3.60 एकड़ में, एफएंडबी फोकस्ड रिटेल डेवलपमेंट 5.15 एकड़ में और कॉमर्शियल ऑफिस 2.37 एकड़ में निर्मित होगा।

*वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी बनाने का वादा*
साइनिंग सेरेमनी के दौरान मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कहा कि ये जो फिल्म सिटी का कार्य हो रहा है, हमारी तैयारी इसकी साइनिंग से पहले ही शुरू हो चुकी है। हाल ही में मैं लंदन और एलए गया और वहां काफी स्टूडियोज का अवलोकन किया। जो नए स्टूडियोज बने हैं, वहां किस तरह की नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है, इसका भी जायजा लिया। यूपी में बन रही यह अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी पूरी तरह वर्ल्ड क्लास होगी। वहीं यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि फिल्म सिटी की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए हम इसके एक्सेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं। फिल्म सिटी में बड़े-बड़े सेट लगाने के लिए बड़ी गाड़ियों का आवागम होगा, इसको देखते हुए यमुना अथॉरिटी ने 75 मीटर इंटरलिंक लेन बनाने का निर्णय लिया है। इसकी प्लानिंग हमने कर ली है, इसका सारा व्यय प्राधिकरण ही करेगा। यमुना प्राधिकरण का स्वभाव है कि वो अपने निवेशकों को नहीं मांगने पर भी उनकी सुविधा के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करता है।

]]>
https://dainiksandeshtv.com/2024/643/feed/ 0 643