लखनऊ।जननी सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न

जननी सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न

लखनऊ, राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 के तत्वावधान में ‘जननी सम्मान एवं कवि सम्मेलन’ का आयोजन सिटी मांटेसरी स्कूल, विशाल खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ के सभागार में किया गया, जिसमें अध्यक्षता डॉ0 अखिलेश कुमार मिश्रा, आई0ए0एस0 द्वारा की गयी एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित कुमार घोष, आई0ए0एस0, प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन,पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य विभाग, उ0प्र0 शासन , विशेष अतिथि माo सुश्री देविका देवेंद्र एस मंगलमुखी, श्रीमती अंजु प्रजापति की गरिमामयी उपस्थिति थी।

गणमान्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माँ की प्रतिमा के माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में वाणी वन्दना डॉ0 शोभा दीक्षित ‘भावना’ द्वारा प्रस्तुत की गयी एवं माताओं का परिचय श्री उमेश यादव द्वारा बताया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 अखिलेश कुमार मिश्रा आई0ए0एस0 द्वारा कार्यक्रम के संबंध में बताया गया कि राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश न सिर्फ राष्ट्र हित हेतु साहित्य लेखन को प्रोत्साहित करता है बल्कि उक्त लेखनी को धरातल पर क्रियान्वयन कर साहित्यकारों को प्रोत्साहित भी करता है कि लेखनी के साथ साहित्यकार अपने विचार आचरण में भी लाए। संस्थान द्वारा उक्त उद्देश्य के क्रम में आज जननी सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन को मना रहा है।
संस्थान की महामंत्री डॉ सीमा गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार घोष, आई0ए0एस0, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन और पशुपालन विभाग सहित विशेष अतिथि श्रीमती अंजु प्रजापति, सदस्य, महिला आयोग और अन्य अतिथियों का स्वागत उद्बोधन करते हुए संस्थान की उपलब्धि सहित कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के अध्यक्ष डॉ0 अखिलेश कुमार मिश्रा, आई0ए0एस0 द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में संस्थान द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विद्वता, त्याग, कर्मठता एवं समर्पण से उल्लेखनीय कार्य करने वाली माताओं श्रीमती चमेला देवी, श्रीमती उर्मिला मिश्रा, श्रीमती मीना गौतम, श्रीमती दमयंती मिश्रा, श्रीमती कल्पना खरे, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती शारदा सिंह, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, स्व. श्रीमती जानकी देवी, स्व. सरोज अवस्थी, श्रीमती गीता तिवारी, श्रीमती सन्तोष शर्मा, श्रीमती गौरी घोष एवं श्रीमती सुमित्रा दुबे को अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न, नारियल, माला, रामचरितमानस, पगड़ी आदि देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही प्रोफेसर श्री राजेश प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय, कटरामऊ, निन्दूरा बाराबंकी, श्री अरुण कुमार वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मधावर देवा, बाराबंकी, श्री कमलेश कुमार वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय, हैदरगंज फतेहपुर, बाराबंकी एवं श्री अनिल कुमार वर्मा, गोसाईं गंज, लखनऊ को मोमेंटो, शाल, पुस्तक से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त डॉ0 दीपा अवस्थी, आचार्य नरेन्द्र देव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सीतापुर, डॉ0 अमित राय, शिया पीजी कॉलेज, डॉ0 बैजू अब्राहम, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज, डॉ0 रेशमा परवीन, उर्दू विभाग की विभागाध्यक्ष, खुनखुन जी गर्ल्स कॉलेज, डॉ0 शगुन रोहतगी, खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज, डॉ0 चेतना सावंत तोमर, खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज, डॉ0 मुकेश कुमार मिश्रा, कालीचरण पीजी कॉलेज, लखनऊ, प्रोफेसर डॉक्टर शीलधर दुबे, दीनदयाल उपाध्याय गर्ल्स कॉलेज लखनऊ, डॉक्टर कल्याणी द्विवेदी, कालीचरण डिग्री कॉलेज, लखनऊ, डॉ0 मीनाक्षी, कृष्णा देवी कॉलेज आलमबाग, लखनऊ, डॉ0 मनीषा उपाध्याय, खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज, लखनऊ एवं प्रो0 श्रवण कुमार, विद्यान्त पी0 जी0 कॉलेज आदि को उत्कृष्ट शिक्षा प्रसार कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
सम्मान के कार्यक्रम के पश्चात सुश्री शिखा शुक्ला, श्री अजय त्रिपाठी, श्री चंद्रदेव दीक्षित, डॉ0 उमेश ‘आदित्य’, डॉ सरला और डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा आईएएस आदि ने काव्य पाठ किया। सभी कवियों/कवयित्रियों को मानदेय, शाल, मोमेंटो एवं पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।
साथ ही संस्थान की डॉ0 सुधा मिश्रा, श्री नन्द किशोर वर्मा, श्रीमती गीतिका चतुर्वेदी, श्रीमती अलका अस्थाना, श्रीमती राजश्री दुबे, श्री नीरज यादव, श्रीमती श्रुति शर्मा के साथ कार्यक्रम में विशेष योगदान हेतु डॉ0 शोभा दीक्षित ‘भावना’, डॉ0 उमेश ‘आदित्य’, श्रीमती रेनू वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा बेदार, श्री अमरेंद्र द्विवेदी, श्री सुरेंद्र गौतम, श्री नन्द किशोर वर्मा, डॉ0 सुधा मिश्रा, श्रीमती ज्योत्सना सिंह, श्री विपुल मिश्र, श्री चंद्रदेव दीक्षित, श्री जयेंद्र चतुर्वेदी, श्रीमती अलका अस्थाना, श्रीमती राजश्री दुबे, श्रीमती नेहा नीरज खरे, श्री रामराज भारती, श्री अनंत प्रकाश तिवारी, श्री अभिषेक पाण्डेय, श्रीमती गीतिका चतुर्वेदी, श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, श्री सुरेंद्र शर्मा, श्री नीरज यादव, श्री आदित्य तिवारी एवं श्री अखिलेश त्रिवेदी को सम्मानित किया गया। इस प्रकार सभी ने ‘जननी’ कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उत्तर प्रदेश के सदस्य/पदाधिकारी उपस्थित रहे। समारोह का सभी ने भरपूर आनन्द लिया।

(डॉ0 सीमा गुप्ता)
महामंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *