
गेल इंडिया के सामाजिक दायित्व निधि से सृजित ओपन जिम का शुभारंभ सांसद डा संगीता बलवंत के कर कमलो से हुआ।
16-04-2025 राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत के अभिनव प्रयास से गाजीपुर जिले के छावनी लाइन और हेतिमपुर के प्राथमिक विद्यालय, महाराजगंज पोखरा तथा सनबीम पब्लिक स्कूल, महाराजगंज के खेल मैदान मे गेल इंडिया के सामाजिक दायित्व निधि से सृजित ओपन जिम का शुभारंभ सांसद डा संगीता बलवंत के कर कमलो से हुआ।
डा संगीता बलवंत द्वारा गाजीपुर के 36 जगहों पर यह व्यवस्था सृजित किया गया है।इस अवसर पर गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
