*पेंशनर्स से संबंधित समस्याओं के संबंध में सरकार को पत्र लिखे जाने एवं भंडारे को अनवरत चलाए जाने का प्रस्ताव*

Spread the love

* *पेंशनर्स से संबंधित समस्याओं के संबंध में सरकार को पत्र लिखे जाने एवं भंडारे को अनवरत चलाए जाने का प्रस्ताव*
* विधानसभा के गेट नंबर 7 के सामने संस्थान की अन्नपूर्णा रसोई का 46 वाँ भंडारा डॉ दिनेश चंद्र अवस्थी जी के सौजन्य से संपन्न हुआ।
तदुपरांत सभा कक्ष 80 में राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक डॉ सी पी शर्मा की अध्यक्षता एवं श्री पवन सिंह चौहान,एमएलसी एवं सभापति वित्तीय एवं प्रशासनिक विलंब समिति विधान परिषद उत्तर प्रदेश के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुई। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अर्जुन देव भारती, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ, कवि योगेश चौहान, प्रोफेसर नीरज जैन,श्री रामपाल शर्मा, श्री आर एन तिवारी ने पेंशनर्स की समस्याओं पर विचार करते हुए कहा कि पेंशनर्स के राष्ट्र एवं परिवार हित में असीम योगदान को भुलाया नहीं जा सकता इसलिए परिवार एवं सरकार को उनका पूरा ख्याल रखना चाहिए। मुख्य अतिथि श्री पवन सिंह चौहान ने अपनी कठिन जीवन यात्रा से अवगत कराते हुए कहा कि किसी भी पेंशनर्स की कुछ भी समस्या हो तो वे उन्हें लिखकर दे दे,उसके समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे साथ ही उन्होंने संस्थान की अन्नपूर्णा रसोई द्वारा चलाए जा रहे भंडारे की भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें मैं अपना योगदान करूंगा आप मुझसे मिलिए ताकि आपका यह भंडारा बिना किसी बाधा के अनवरत चलता रहे।
संस्थापक डॉक्टर दिनेश चंद्र अवस्थी जी ने संस्था के क्रियाकलापों एवं उद्देश्य को विस्तार से बताया। महासचिव श्री हरि प्रकाश अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। सुमित सेन गुप्ता सचिव ने श्रीमती नूतन सक्सेना एवं विधानसभा के विशेष सचिव श्री ब्रजभूषण दूबे के असामायिक निधन पर शोकोदगार व्यक्त किया तथा सभी सदस्यों ने 2 मिनट के लिए मौन खड़े होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। तदुपरांत अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।
-हरिप्रकाश अग्रवाल,महासचिव

– अल्का शर्मा ,मीडिया निदेशक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *