लखनऊ।बांग्लादेश में अल्पसंख्यको पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में विधानमंडल पेंशनर्स संस्थान का मोदी-योगी को ज्ञापन ।

Spread the love

*राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान 119b विधान भवन लखनऊ
बांग्लादेश में अल्पसंख्यको पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में विधानमंडल पेंशनर्स संस्थान का मोदी-योगी को ज्ञापन –
आज विधान भवन लखनऊ के सभा कक्ष में राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान के अध्यक्ष सी पी शर्मा के अध्यक्षता एवं सदस्य विधान परिषद लालजी निर्मल के मुख्य आतिथ्य में संस्थान की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मेंअखिल भारतीय साहित्य परिषद के अवध प्रांत के अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि श्री विजयप्रसाद त्रिपाठी व एडवोकेट सरदार इंद्रपाल सिंह की उपस्थिति विशेष रही।
बैठक में विचारोपरांत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भारत के प्रधानमंत्री को निम्न ज्ञापन भेजे जाने का निर्णय लिया गया:-
माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, ” महोदय बांग्लादेश में हिंदुओं/अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमले/अत्याचार व बलात्कार की गंभीर घटनाओं पर राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान गंभीर चिंता व्यक्त करता है। साथ ही कट्टरपंथियों के प्रति आक्रोश व पीड़ितों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए भारत सरकार से यह अपेक्षा करता है कि वह बांग्लादेश के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए पीड़ितों की क्षति पूर्ति एवं जान माल की सुरक्षा हेतु बांग्लादेश सरकार को कड़ी से कड़ी चेतावनी देते हुए आगाह किया जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर बल प्रयोग भी किया जाए। साथ ही भारत की सुरक्षा में बाधक घुसपैठियों को को भी देश के बाहर किए जाने की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सी पी शर्मा (अध्यक्ष), हरिप्रकाश अग्रवाल (महासचिव), अल्का शर्मा निदेशक (मीडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *