*मशाल जुलूस कर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई*
हमारे देश के वीर सैनिकों के पराक्रम के प्रतीक कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा लखनऊ महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस का आयोजन किया गया । मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया कि जुलूस का शुभारंभ उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी द्वारा किया गया। बृजेश पाठक जी ने कहा कि देश के सैनिकों का बलिदान देश का कोई भी नागरिक भूल नहीं सकता है उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में अपने अदम साहस और शौर्य का परिचय देकर कारगिल में विजय प्राप्त की पूरा देश आज के दिन उनको अपने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है । देश के प्रत्येक नागरिक को, नौजवानों को व सभी वर्ग के लोगों को कारगिल के शूरवीरों से प्रेरणा लेनी चाहिए। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि देश के सैनिक अपने प्रत्येक नागरिक की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान हंसते-हंसते कर देते हैं । आज का यह विशेष दिन हम सभी को गौरवान्वित महसूस करता है कि हमारे देश की सेवा एक ऐसी सेवा है जिसके लिए हमारे सैनिक प्रत्येक युद्ध में अपना सर्वस्व न्योछावर करने के भाव के साथ मैदान में उतरते हैं और जीत हासिल करते हैं व भारत मां का सम्मान बढ़ाते हैं। मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर लखनऊ के तमाम संस्थाओं के युवाओं ने व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े नौजवानों ने एक साथ मिलकर मशाल जुलूस में भाग लिया व लखनऊ से पूरे उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में यह संदेश देने का काम किया कि हम अपने वीर सैनिक के बलिदान को याद रखते हैं तथा उनके प्रति अपने मन में विशेष श्रद्धा का भाव रखते हैं। कार्यक्रम का संयोजन महामंत्री अभिषेक गुप्ता द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न संगठन के माध्यम से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे व मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अनुभव द्विवेदी सौरभ तिवारी अविनाश यादव हर्ष शुक्ला संजय शुक्ला वैभव सिंह सोशल मीडिया प्रभारी सचिन मिश्रा आयुष्मान सिंह मंत्री आशीष मिश्रा अतुल सिंह आशुतोष तिवारी हर्ष दीक्षित रत्नेश मिश्रा विमल सिंह प्रवीण कटियार एवं अन्य सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*अभय उपाध्याय*
*मीडिया प्रभारी*
*भारतीय जनता युवा मोर्चा*
*लखनऊ महानगर*
*मो. 7518161111*