ब्रेकिंग न्यूज
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, उ0प्र0 के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमचन्द्र सभागार, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, महात्मागाँधी मार्ग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ‘माइक टेस्टिंग 1,2,3’, ओपेन माइक काव्य सम्मेलन संपन्न
Spread the love

माइक टेस्टिंग 1,2,3
ओपेन माइक काव्य सम्मेलन सम्पन्न
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, उ0प्र0 के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमचन्द्र सभागार, उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, महात्मागाँधी मार्ग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ‘माइक टेस्टिंग 1,2,3’, ओपेन माइक काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता/संचालन/स्वागत संस्थान के मा0 अध्यक्ष डॉ0 अखिलेश कुमार मिश्रा, आई0ए0एस0 ने किया।
कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। श्री विजय प्रसाद त्रिपाठी द्वारा वाणी वन्दना प्रस्तुत की गयी। संस्थान की महामंत्री डॉ0 सीमा गुप्ता द्वारा संस्थान के क्रिया कलापों के सम्बन्ध में बताया गया।श्री त्रिवेणी प्रसाद द्वारा बताया गया कि यह एक अद्भुत कार्यक्रम है जो साहित्य को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए एक प्रयास है।
ओपेन माइक कविता पाठ संस्थान एवं प्रदेश से आये पंजीकृत 100 से अधिक साहित्यकारों ने प्रस्तुत किया।
निर्णायक मंडल द्वारा चुने गए विजेताओं को ₹5000 धनराशि से ₹1000 तक की धनराशि सहित प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष डॉ अखिलेश मिश्रा आई ए एस द्वारा पुरस्कृत साहित्यकारों और उपास्थित अतिथि को आशीर्वचन एवं शुभकामनाएं दी गयीं।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री चन्द्रदेव दीक्षित ‘चन्द्र’ द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह में संस्थान के लगभग सभी पदाधिकारी/सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

डॉ सीमा गुप्ता
महामंत्री
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.