ब्रेकिंग न्यूज
दिनांक 17 मार्च 2024 लखनऊ राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नारी एवं मातृ शक्ति को समर्पित कवयित्रियों का कार्यक्रम ‘कुमुदिनी’ का आयोजन डॉ0 राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, के सेमिनार हॉल मे संपन्न हुआ
Spread the love

‘कुमुदिनी’
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नारी एवं मातृ शक्ति को समर्पित कवयित्रियों का कार्यक्रम ‘कुमुदिनी’ का आयोजन दिन रविवार, दिनांक 17 मार्च, 2024 को डॉ0 राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय, के सेमिनार हॉल, सेक्टर-डी 01, आशियाना, लखनऊ में हुआ।
माँ शारदे की पूजन के उपरान्त कुमुदिनी कार्यक्रम में सभी उपस्थित साहित्यकारों एवं नारी शक्ति का स्वागत श्रीमती पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा आई.ए.एस. के संचालन में कार्यक्रम में डॉ0 शोभा दीक्षित ‘भावना’,डॉ0 सीमा गुप्ता,डॉ0 रश्मिशील,डॉ0 रेनू वर्मा ,सुश्री प्रीती त्रिपाठी, सुश्री वैष्णवी सिकरवार, सुश्री ज्योति उपाध्याय, डॉ0 अंजना कुमार, सुश्री अर्चना प्रतापगढ़ी एवं सुश्री शशि श्रेया ने भी काव्यपाठ के माध्यम से सुर बिखेरे।
समारोह में सधन्यवाद ज्ञापन श्रीमती इन्द्रासन सिंह ‘इन्दु’ ने किया। संस्थान की महामंत्री डॉ सीमा गुप्ता ने बताया कार्यक्रम का सफल आयोजन संस्थान के अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा के देखरेख में इसका संयोजन डॉ0 शोभा दीक्षित ‘भावना’, श्रीमती पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव एवं श्रीमती इन्द्रासन सिंह ‘इन्दु’ ने मिलकर किया। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी सदस्य उमेश आदित्य, हरिप्रकाश ,विजय त्रिपाठी, चंद्रदेव दीक्षित ,यासमीन अफसर,रामराज भारती,सुधा मिश्रा,विपुल मिश्रा , सुरेंद्र गौतम, मीना गौतम,श्रवण कुमार ,अमरेंद्र द्रिवेदी, सुरेंद्र शर्मा,नंद किशोर वर्मा सहित साहित्य जगत के विभूतियों के साथ ही समाज के विभिन्न विधाओं से जुड़े विभूति गढ़ से हॉल खचाखच भरा रहा।
अत्यंत ही मनमोहन काव्य पाठ कार्यक्रम की अद्भुत सफलता की भूरि भूरि प्रशंसा हर ओर की गई।

डॉ सीमा गुप्ता
महामंत्री
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.