विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान द्वारा अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ
लखनऊ, 07 दिसम्बर, 2023, आज हनुमान वाटिका, इन्दिरानगर, लखनऊ के प्रांगण में राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक चेयरमैन डॉ० सी०पी० शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई तदुपरान्त अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक / मार्गदर्शक तथा पूर्व विशेष सचिव, विधान सभा, डॉ० दिनेश चन्द्र अवस्थी, द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि संस्थान के निर्णयानुसार हर माह भंडारे का आयोजन भिन्न-भिन्न स्थलों पर किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रकवि विजय प्रसाद त्रिपाठी, मुख्य अतिथि तथा साहित्यकार डॉ० अलका गुप्ता ‘प्रियदर्शिनी’ ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्बोधन करते हुए संस्थान के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा संस्थान का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत वर्ष होने पर बधाई दी। बैठक का संचालन डॉ० हरी प्रकाश अग्रवाल ‘हरि’, प्र० महासचिव ने किया। भण्डारे में भारी संख्या में भक्तों ने अन्नपूर्णा रसोई की भोजन प्रसादी ग्रहण की।
(हरी प्रकाश अग्रवाल) प्र० महासचिव
(सी०पी० शर्मा) अध्यक्ष