ब्रेकिंग न्यूज
सैदपुर : देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 21 नवंबर से 26 नवंबर तक विश्व प्रसिद्ध, ऐतिहासिक, महानाट्य समारोह “जाणता राजा” का मंचन होगा।
Spread the love

सैदपुर : देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 21 नवंबर से 26 नवंबर तक विश्व प्रसिद्ध, ऐतिहासिक, महानाट्य समारोह “जाणता राजा” का मंचन होगा। 6 दिनों तक चलने वाले उपरोक्त महानाट्य समारोह का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प ‘सेवा भारती’ द्वारा किया जा रहा है। इस के योजना के संदर्भ में आरएसएस की कार्यक्रम हेतु बनी संचालन समिति की बैठक सैदपुर नगर स्थित शिशु मंदिर में सम्पन्न हुई।

“जाणता राजा” महानाट्य समारोह 350 वर्ष पूर्व हिंदवी साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति वीर शिवाजी महाराज के शौर्य, त्याग और पराक्रम की गौरव गाथा को जीवंतता ंसे प्रस्तुत करता है। अब तक विश्व भर में इसको लगभग 1200 बार मंचित किया जा चुका है। काशी में इस नाट्य समारोह के महामंचन के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सबसे बडे ग्राउंड एमपी थियेटर चिन्हित किया गया है।

उपरोक्त मंच पर 350 विशेषज्ञ एवं नामचीन कलाकारों के माध्यम से नाट्य समारोह की प्रस्तुतियां प्रतिदिन शाम 5 बजे से जीवंत की जाएंगी। परिसर में एक नाट्य हेतु विशाल किले का निर्माण किया जायेगा। नाट्य प्रस्तुति में हाथियों, घोड़ों, ऊंटों और पालकियों आदि का वास्तविक समावेश रहेगा। जिससे कि दर्शकों को मंचन की भव्यता, पौराणिकता और जीवंतता का ऐतिहासिक दृश्य बोध कराया जा सके।

जौनपुर विभाग के सह विभाग प्रचारक दीपक जी ने कहा छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित इस नाटक को बाबासाहेब पुरंदरे ने सबसे बड़े क्रांतिकारी वीर सावरकर की प्रेरणा से शुरू किया था। विश्वभर में यह नाट्य कार्यक्रम विभिन्न जगहों पर आयोजित किया गया है। यह बेहद लोकप्रिय और आकर्षक है। इस नाटक से मिलने वाली आर्थिक राशि को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा प्रकल्प द्वारा सामाजिक दायित्व निर्वहन में उपयोग किया जायेगा। बैठक में जिला संघचालक पारसनाथ राय, समिति सचिव डॉ संतोष यादव, पी.ऐन सिंह, भानु सिंह, रामराज वनवासी, शोभनाथ यादव, प्रवीण सिंह, अनिल पांडेय, दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह, इंद्रजीत सिंह, रविन्द्र श्रीवास्तव, अंकित जायसवाल आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन नागेंद्र सिंह आरएसएस जिला कार्यवाह ने किया।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.