आज विधान भवन लखनऊ के सभा कछः संख्या 80 में राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक में मकर संक्रांति एवं गणतंत्र पर संगोष्ठी का आयोजन होने के साथ-साथ हेल्पज इंडिया की तरफ से डिजिटल लिटरेसी कार्यशाला भी आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन डॉक्टर सी पी शर्मा ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेंद्र कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हेल्पज इंडिया की डायरेक्टर रश्मि मिश्रा, कवि अजय प्रसून, कवि प्रवीण पांडे, डॉ अरुण भरारी एवं श्रीमती रुखसाना नकवी प्रांतीय संयोजक मुस्लिम मंच आर एस एस ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मीना, पुरुषोत्तम सोनी, दिनेश चंद्र अवस्थी, सचिन, लखनलाल थादानी, अर्पणा रस्तोगी, के डी त्रिपाठी, डॉ विवेक शर्मा, डॉक्टर कल्पना, कनकलता निगम, रीता अरोरा, रजनी मिश्रा, चित्रा दिक्षित, वेद प्रकाश, सच्चिदानंद, योगिता मिश्रा, दीपक, अल्का शर्मा आदि ने भी अपना अपना उद्बोधन दिया। केडी त्रिपाठी ने मकर संक्रांति के दिनों में गुड़ एवं तिल के उपयोग की साइंटिफिक थ्योरी दी। श्री वीरेंद्र कुमार ने इसके आध्यात्मिक एवं भौगोलिक पक्ष से अवगत कराया। रुखसाना नकवी ने कट्टरवाद का विरोध करते हुए कहा कि हम सब हिंदुस्तानी एक हैं और गणतंत्र एवं संविधान पूजनीय है। हेल्पज इंडिया की टीम ने डिजिटल अरेस्ट व साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
बैठक से पूर्व विधान भवन के गेट नंबर 7 के बाहर श्री रमेश उपाध्याय के सोजन्य से खिचड़ी भंडारे का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ हरिप्रकाश हरि ने किया एवं श्री राम सागर शुक्ला ने आभार ज्ञापित किया।
अलका शर्मा मीडिया प्रभारी