लखनऊ । कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह का आयोजन।

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह का आयोजन‍
लखनऊ, दिनांक 03 नवम्बर, 2025 को राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उ0प्र0 के कार्यालय 119ब, मुख्य भवन, उ0प्र0 सचिवालय, हजरतगंज, लखनऊ में ‘भगवान बिरसा मुण्डा जी की जयन्ती समारोह’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष डाॅ0 अखिलेश कुमार मिश्र, आई0ए0एस0 ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान की महामंत्री डाॅ0 सीमा गुप्ता ने किया। वाणी वन्दना डाॅ0 शोभा दीक्षित ‘भावना’ द्वारा की गयी।
कार्यक्रम में श्री चन्द्रदेव दीक्षित, श्री अनन्त प्रकाश तिवारी, श्री सुरेन्द्र गौतम, श्रीमती राजश्री दुबे, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्रीमती पूर्णिमा बेदार श्रीवास्तव, श्री अमरेन्द्र कुमार द्विवेदी, श्री महावीर सिंह सेंगर, श्रीमती मीना गौतम, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्री श्रवण कुमार, डाॅ0 उमेश ‘आदित्य’, डाॅ0 शोभा दीक्षित ‘भावना’, डाॅ0 सीमा गुप्ता, डाॅ0 हरी प्रकाश‘हरि’, श्री विपुल कुमार मिश्रा, श्री रामराज भारती, श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय, श्रीमती अलका शर्मा, श्री आदित्य तिवारी, अल्का शर्मा,श्री अखिलेश त्रिवेदी ‘शाश्वत’ एवं श्री आदित्य दुबे ने भगवान बिरसा मुण्डा जी के विषय में काव्य-पाठ किया तथा उनके योगदान पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार उन्होंने आदिवासी जनों के लिए कार्य किये तथा स्वतंत्रता संग्राम भाग लिया और आदिवासियों की साँस्कृतिक विरासत को सहेजा।
संस्थान के अध्यक्ष डाॅ0 अखिलेष कुमार मिश्र, आई0ए0ए0 द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी आगन्तुक साहित्यकारों का धन्यवाद ज्ञापन श्री हरी प्रकाश अग्रवाल हरि द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *