लखनऊ, राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक विधान भवन लखनऊ में चेयरमैन डॉ सी पी शर्मा के सभापतित्व एवं डॉ राजेश सिंह प्रमुख सचिव विधान परिषद के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुई।
मार्गदर्शक डॉक्टर दिनेश चंद्र अवस्थी ने डॉ सीपी शर्मा के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन परिषद का सदस्य मनोनीत होने पर बधाई प्रस्ताव रखा व डॉ राजेश सिंह ने अंगवस्त्र पहना कर शर्मा जी को सम्मानित किया। बैठक में नए सदस्यों कोआई डी का वितरण किया गया। तदुपरान्त स्वाधीनता दिवस एवं पावस पर्व एवं त्योहार पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया। इससे पूर्व गेट नंबर 7 पर अन्नपूर्णा भंडारे का भी आयोजन कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री इंद्रसेन श्रीवास्तव के सौजन्य से किया गया।

अहमदाबाद से पधारे संत राम अवतार दास, डॉक्टर दिनेश चंद्र अवस्थी, मधु ताम्बे, अरविन्द, पुरुषोत्तम लाल सोनी, मीना, डॉ रवीश,माया देवी, रीता अरोड़ा, रजनी सेठ, सुधा नरूला, भग’वत प्रसाद पांडे, कवि मृगेश श्रीवास्तव, कवित्री निवेदिता, सुधा नरूला, बनारसी प्रसाद, अलका शर्मा,सतना से पधारे श्री मणिराज व ई बसंत कुमार,जयपुर से पधारे श्री गोविंद जांगिड़ विशिष्ट अतिथि ने अपने-अपने विचारों से स्वाधीनता दिवस एवं रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि त्योहारों की महत्ता पर व्याख्यान दिया। प्रख्यात कवित्री श्रीमती व्याख्या मिश्रा ने राष्ट्रभक्ति की कविता सुनाकर सबको जोश से ओत प्रोत कर दिया। डॉ राजेश सिंह ने बड़े दुखी मन से कहा कि यह दिवस स्वाधीनता दिवस नहीं बल्कि विभाजन दिवस है जो 60 लाख हिंदुओं की हत्या एवं राष्ट्र के बंटवारे की नीव पर खड़ा है। उन्होंने आवाहन किया कि जो भी मिला है अब हमें उसे आगे प्रगति एवं समृद्धि पर ले जाना है यही हमारी स्वाधीनता दिवस की कसौटी होगी। इसके उपरांत महासचिव हरि प्रकाश अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
अलका शर्मा मीडिया प्रभारी