लखनऊ।विश्व आदिवासी दिवस पर मूलसमाज के कश्यप निषाद गोंड समाज की सामाजिक विभूतियों को जनजातीय गौरव सम्मान से विभूषित किया गया ।

लखनऊ।विश्व आदिवासी दिवस पर मूलसमाज के कश्यप निषाद गोंड समाज की सामाजिक विभूतियों को जनजातीय गौरव सम्मान से विभूषित किया गया ।
आज दिनांक 09 अगस्त 2025नवयुवक सांस्कृतिक सभा रजिस्टर्ड एवम मूलवासी कश्यप निषाद गोंड जन उत्थान समिति ऊ.प्र.के सयुक्त तत्वाधान मे विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजधानी में आयोजित कार्यक्रम स्थानीय गोमतीनगर लखनऊ स्थित हिंदी मीडिया सेंटर सभागार हुसरिया चौराहा लखनऊ में सामाजिक एकता पर संगोष्ठी के साथ जनजातीय गौरव सम्मान समारोह का शुभारंभ सम्मानित अथितियो द्वारा दीप प्रज्वलन एवम महापुरर्षो के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया।इस अवसर पर मध्य प्रदेश से पधारे माननीय मुख्य अथिति श्री मनोहर बाथम पूर्व अपर महा निदेशक सीमा सुरक्षा बल के साथ,श्री सीता राम कश्यप पूर्व अध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी ऊ .प्र. ,विशिष्ठ अथिति भारतीय आदिवासी कहार गोंड धुरिया पंचायत रजिस्टर्ड दिल्ली प्रदेश से पधारे राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुरेश चंद्र गोंड, दया राम निषाद,श्री महावीर प्रसाद, श्री राम कश्यप ,जिला बाराबंकी से श्री गया प्रसाद धुरिया,श्री रमेश कश्यप,सुल्तानपुर से पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सिंह गौड़ विशेष अथिति सीतापुर से श्रीमती नीलम गोंड, बस्ती से श्री लाल जी धुरिया ,हरदोई से राज सिंह हिरण्य कश्यप,प्रयागराज से रामकुमार गोंड, सहित समाज सेवी चिंतक,रवींद्र कुमार,,ई.ठाकुर दीन निषाद,साथी अब्राहम लिंकन,राजाराम धुरिया ,राजेश कश्यपआदि ने संगोष्ठी में भाग लेकर समाज की एकता समस्याओं निराकरण पर विचार किया गया।समारोह की अध्यक्षता श्री कांत साहू अध्यक्ष अति पिछड़ा समाज महासभा ऊ .प्र. द्वारा की गई,मुख्य अथिति द्वारा सामाजिक,सांस्कृतिक,साहित्यिक,चिकित्सा,शिक्षा के क्षेत्रो में उत्कृष्ट योगदान देनेवाले में वरिष्ठ समाज सेवी एवम वैद्य श्री राम कश्यप ,पत्रकार श्री सतीश कश्यप , समाज सेवी श्री जगदीश कश्यप,छायाकार विनोद कश्यप,गोताखोर श्रीपाल कश्यप आदि को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।दिल्ली से पधारे सुरेश चंद्र गोंड जी ने कहा कि इस कार्यक्रम में ये मेरा तीसरा आगमन है और संस्था द्वारा कश्यप निषाद गोंड में समन्वय के लिए किए जा रहे कार्यों की भूर भूर प्रशंसा की। युवाओं से आवाहन किया कि जलाओ दीप मगर ध्यान रहे इतना धारा पर कही रह न जाएं अंधेरा।राष्ट्र निर्माण में मूलसमाज का विशेष योगदान रहा है।श्री वीरेंद्र कुमार जी ने अपने संदेश में आपस में एकता और समन्वय बनाने पर बल देते हुवे बताया कि कहार निषाद गोंड की समस्याओं के निराकरण के लिए राजनैतिक भागीदारी जरूरी है कश्यप निषाद गोंड के विकास के लिए कश्यप कल्याण राज्य बोर्ड के गठन के मांग की गईं।श्री जय सिंह ने अपने संदेश को भेज कर बताया देश की आजादी में आदिवासी समाज का बड़ा योगदान रहा है ,भारत सरकार ने आदिवासियों के कल्याण के लिए तमाम योजनाओं उपलब्ध कराई है।श्री दया राम सिंह जी ने अवगत कराया की गोंड की छूटी हुई पर्याय कहार, बाथम , सुरहैया रैकवार, गोडिया को अनुसूचित जन जाति में सम्मिलित करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री ऊ .प्र.को प्रतिवेदन दिया जाना है। श्री दयाराम निषाद ने कहा कि केवल सरकारों के भरोशे पर सारी समस्याओं का निदान नही होने वाला है।सभी अपनी राजनैतिक गोटिया शेक रहे है कोई सामाजिक,राजनैतिक संगठन नही है जो पूरे इस समाज को एक मंच पर एकत्र कर सके मूलवासी कश्यप निषाद गोंड जन उत्थान समिति से आशा जरूर दिखती है। संस्था के संस्थापक एवम अध्यक्ष सतीश कुमार कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि समय की अवश्यकता को देखते हुवे कश्यप निषाद गोंड समुदाय को एक मंच पर एकत्र होकर अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए आत्ममंथन और आत्म चिंतन करना चाहिए समूर्ण भारत में इन तीनों समुदाय को अच्छी खासी जनसंख्या है परंतु सामाजिक राजनैति हिस्सेदारी नही मिल पा रही है।आदिवासी विषयो के चिंतक समाज सेवी बाराबंकी से पधारे श्री गया प्रसाद धुरिया ने कहा कि हमे अपने परंपरागत रीतरिवाजो और संस्कृति को नही छोड़ना है यदि हमने अपनी संस्कृति से छेड़ छाड़ की तो हमारे आरक्षण पर ग्रहण लग सकता है। इस अवसर पर समाज की एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया ,कार्यक्रम का कुशल संचालन ई0 रामदेव निषाद द्वारा किया गया।इस अवसर पर समारोह के आयोजक पर संस्था के इं.एस एन कश्यप ,श्री मानवेंद्र गोंड, राजीव रतन चंद्र,इद्राशन प्रसाद गोंड,सुधीर कुमार केवट, ,अवधेश कश्यप,श्री अनिरुद्ध गोंड,विश्व नाथ निषाद,सत्यनाम निषाद,श्रीमती नीतू सिंह कश्यप आदि समाज सेवी गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में आदिवासी समाज का पारंपरिक हुरुका नृत्य श्री छुट्ठू प्रसाद धुरिया के दल द्वारा नृत्य, एवं लोकगीत कहरवा प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया ।कार्यक्रम में पधारे सभी अथितियों का संस्था के मंत्री श्री जय प्रकाश सिंह निषाद और श्रीमती पुष्पा रानी गोंड द्वारा आभार प्रकट किया गया।संस्था द्वारा प्रतीक स्वरूप शिक्षा एवं सामाजिक एकता पर आधारित स्लोगन जुड़ेंगे तो बढ़ोगे का मग सभी आगंतुकों को वितरित किया गया।

सतीशकुमारकश्यप
अध्यक्ष
मूलवासी कश्यप निषाद गोंड जन उत्थान समिति रजिस्टर्ड ऊ प्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *