*गुरु की महिमा अपरम्पार*
राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक विधान भवन लखनऊ के सभा कक्ष संख्या 48 में डॉ सीपी शर्मा की अध्यक्षता एवं आरएसएस के प्रचारक श्री ओमपाल जी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुई जिसमें गुरु महिमा एवं आपातकाल के बारे में संगोष्ठी हुई।
श्री हरि प्रकाश अग्रवाल, श्रीमती गीतिका, श्री सतीश अग्निहोत्री, डॉ रवीश, श्री ओमपाल जी ने आपातकाल के अनुभवों को शेयर करते हुए इसे काला अध्याय बताया।
गुरु महिमा पर श्रीमती मीना मेहरोत्रा, श्री महावीर सेंगर, श्रीमती मीना गौतम, श्रीमती अलका शर्मा, श्री मंतोष दास, श्रीमती सुधा नरूला, श्री विजय शर्मा, श्रीमती लता सिंह, श्रीमती मीना ओराव,श्री रामपाल शर्मा, श्री पुरुषोत्तम सोनी, श्री केडी त्रिपाठी, श्री सुमित सेन गुप्ता, श्री राष्ट्र भूषण सिंह,श्रीमती योगिता मिश्रा,श्री उमेश चंद्र वर्मा आदित्य, श्री ओम प्रकाश सिंह,श्री इंद्रसेन श्रीवास्तव एवं डॉ सीपी शर्मा ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए गुरु महिमा को अपरंपार बताया।
बैठक में इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज से रिटायर हुई श्रीमती लता सिंह को भी सम्मानित किया गया। भारतीय योग परिषद के निदेशक श्री सर्वेश सोनी ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरित योग मिशन के संबंध में संस्थान को अवगत कराया।तदुपरांत अध्यक्ष डॉ सी पी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अलका शर्मा मीडिया प्रभारी