- *सामजिक उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी के नेतृत्व मे आज माध्यँचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता श्री रजत जुनेजा जी से मुलाक़ात कर जेहटा माल रोड के बिजली पीड़ित व्यापारियो कि समस्याओ से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौपा,जिसमे नव निर्माणधीन पावरहाउस गोपरामऊ जो काफ़ी दिनों से बन रहा हैँ,लेकिन अभी तक उसका कार्य पूरा नहीं हो पाया हैँ जिसके कारण वहाँ के व्यापारियों और उद्योगपतियों को बिजली कि सप्लाई नहीं मिल पा रही हैँ,मुख्य अभियंता श्री रजत जुनेजा जी के द्वारा आश्वासन दिया गया हैँ कि काम को गति देते हुए इसी महीने मे नवनिर्माण उपकेंद्र को चालू करवा दिया जायेगा जिससे सभी व्यापारियों को सुचारु रूप से विद्युत कि आपूर्ति मिल सके…..*
*रामबाबू रस्तोंगी*
*प्रदेश अध्यक्ष सामजिक उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ*