*राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान ने पहलगाम त्रासदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद की निंदा की*

*राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान ने पहलगाम त्रासदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद की निंदा की*
आज विधानसभा लखनऊ के सभा कक्ष 80 में राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक सी पी शर्मा की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय कवि श्री वेदव्रत वाजपेई के मुख्य आथित्य में संपन्न हुई।
पहलगाम में निरीह पर्यटकों को धर्म के नाम पर पूछ पूछ कर गोली मारने की कडी निंदा करते हुए मारे गए शहीदों के प्रति 2 मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कवि घनानंद पांडे, श्री हरि प्रकाश अग्रवाल, पी एल सोनी, अंकित सोनी, डॉ रवीश कुमार, मनमोहन यादव, मधु तांबे, डॉ गीता शर्मा, रमा गुप्ता, कीर्ति शर्मा, मीणा मल्होत्रा, चित्रा दीक्षित, आशा राय, सुनील कुमार, राम पाल शर्मा, रीता अरोरा आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सांप्रदायिक आतंकवाद को देश के लिए घातक बताते हुए इसे कुचलने की अपील की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि श्री वेद व्रत वाजपेई ने अपनी ओजस्वी कविता के माध्यम से आतंकवाद की निंदा करते हुए हिंदुओं को एकजुट होने के लिए आवाहन किया। अंत में मार्गदर्शन डॉ दिनेश चंद्र अवस्थी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सी पी शर्मा, चेयरमैन
अल्का शर्मा, निदेशक मीडिया प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *