
*राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान का होली मिलन समारोह एवं डिजिटल ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न हुआ*
आज विधान भवन लखनऊ में विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान का होली मिलन समारोह डॉ सी पी शर्मा की अध्यक्षता एवं प्रोफेसर रामकुमार तिवारी जी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में हेल्पज इंडिया की स्टेट कोऑर्डिनेटर श्रीमती रश्मि मिश्रा एवं बंसल मिष्ठान भंडार के मालिक श्री उमेश कुमार अग्रवाल तथा नेहरू युवा केंद्र के अध्यक्ष श्री रामपाल शर्मा जी भी उपस्थित रहे।
बैठक से पूर्व अन्नपूर्णा रसोई का 52 वाँ भंडारा विधायक डॉ नीरज बोरा के सौजन्य से संपन्न हुआ।
डॉ दिनेश चंद्र अवस्थी ने होली पर दोहे सुनाकर सबको आनंदित कर किया। श्रीमती आशा राय ने भी कविता पाठ किया। डॉ रवीश श्रीवास्तव, श्री रामपाल शर्मा, अंशुल त्रिपाठी, अनिल पटेल, कल्पना पाठक, नकुल सक्सेना, डॉक्टर कीर्ति नेहा, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, अलका शर्मा, सर्वेश कुमार, रिया डे, आशा मिश्रा, रवि प्रकाश मिश्र सूर्य, लखन लाल थडानी,वान्या मिश्रा, रश्मि विश्वकर्मा, अखिलेश द्विवेदी, वी के शुक्ला, मंतोष दास, मनमोहन यादव, माया देवी आदि ने भी होली पर की महत्ता का वर्णन करते हुए इसे सनातन धर्म की आपसी मेलजोल, मनोरंजन एवं सहभाव की भावना बताया। प्रोफेसर रामकुमार तिवारी एवं श्री उमेश अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित कर होली की शुभकामनाएं दी।
तदुपरांत विशिष्ट अतिथि श्रीमती रश्मि मिश्रा ने अपनी साइबर एक्सपर्ट टीम के साथ डिजिटल ट्रेनिंग प्रोग्राम कर सभा को साइबर क्राइम के संबंध में सचेत करते हुए सेफ्टी प्रोग्राम से अवगत कराया।
सभा का संचालन श्री राम सागर शुक्ला ने किया तथा अध्यक्ष डॉ सीपी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अलका शर्मा, मीडिया प्रभारी