

राज्य विधानमंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक एवं 50वाँ भंडारा विधानसभा कछ लखनऊ मे डॉ सी पी शर्मा की अध्यक्षता एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी गुप्ता के मुख्य आतथित्य में संपन्न हुआ।
* लखनऊ के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री सुनील कालरा जी के सोजन्य से भंडारे का आयोजन हुआ तथा भोग प्रसाद कामाख्या धाम से पधारे योगेश्वर वीरेंद्र महाराज जी द्वारा लगाया गया एवं आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री अनिल पटेल द्वारा वितरण किया गया।
* बैठक में नये सदस्यों को ID वितरण की गई एवं इसके उपरांत गौ माता एवं भारतीय संस्कृति के ऊपर परिचर्चा आरंभ हुई। डॉ रवीश कुमार श्रीवास्तव, अनिल पटेल, सत्येंद्र कुमार गुप्ता, हरि प्रकाश अग्रवाल, श्रीमती चित्रा दीक्षित,श्रीमती सुधा नरूला, श्रीमती नीलू पांडे,श्रीमती अलका शर्मा, श्री रूपचंद साहू श्री सोमनाथ गुप्ता, योगेश्वर वीरेंद्र महाराज जी ने सनातन धर्म के मर्म को बहुत अच्छी तरह से समझाया। मुख्य अतिथि श्री श्याम बिहारी गुप्ता जी ने गोपालकों के लिए सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं का वर्णन करते हुए आवाहन किया कि सभी लोग गोपालन अवश्य करें इसमें सभी देवताओं का वास है। उन्होंने गोपालन में दिए गए विशेष सहयोग के लिए मोदी एवं योगी का भी आभार व्यक्त किया। श्री सोमनाथ गुप्ता CAएवं एमएसएमई मेंटर ने भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। तदुपरान्त महासचिव श्री हरि प्रकाश अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं एक गांव को गोद लेने गोद लेने का भी प्रस्ताव पारित किया।
* अलका शर्मा,मीडिया प्रभारी