*लखनऊ महानगर में पहली बार 10 दिवसीय देवी भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ*
महानगर लखनऊ के कॉरपोरेशन पार्क में 10 दिवसीय देवी भागवत कथा पंडित राम प्रताप शुक्ल मानस किंकर,बाँदा,चित्रकूट धाम के श्रीमुख से अबाध चल रही है।
कथा का आयोजन श्रीमति मीना गौतम पूर्व शोध अधिकारी विधान परिषद उत्तर प्रदेश एवं सचिव विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान अपने भक्ति भाव से कथा का आयोजन करा रही हैं। कथा में स्थानीय एवं विधान विधानमंडल पेंशनर्स संस्थान के श्रद्धालु पदाधिकारी गण बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं तथा आध्यात्मिक आनंद का पान कर रहे हैं। कथा व्यास प्रतिदिन नई-नई कथा सुना रहे हैं आज उन्होंने डाकू वाल्मीकि के महर्षि वाल्मीकि बनने का व्याख्यान सुनाया।
अलका शर्मा मीडिया प्रभारी पेंशनर्स संस्थान