
तीन सत्रों में आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता थीं डा निशा गहलौत, अंजना मिश्रा, डा रश्मि श्रीवास्तव। निरुपमा मेहरोत्रा ने आशा श्रीवास्तव का तथा डा निर्मला सिंह ने डा शीला मिश्र का परिचय प्रस्तुत किया। इला सिंह ने शीला जी की कहानी का पाठ किया।
“रजत कलश” की प्रधान संपादक संस्था की डा उषा चौधरी तथा संपादक मंडल में शारदा लाल, डा अमिता दुबे, अलका प्रमोद , डा मंजू शुक्ल एवं स्नेहलता जी हैं । अभिव्यक्ति संस्था की अन्य साहित्य कार भी सम्मिलित हुई जिनमे डॉ रुचि श्रीवास्तव, डॉ अलका अस्थाना अमृतमयी ज्योत्सना सिंह, निवेदिता श्रीवास्तव, नीलम
राकेश, डॉ मीरा दीक्षित
डॉक्टर अर्चना प्रकाश, सुषमा गुप्ता, संजीव जाय सवाल
संस्था की सदस्याओं को अभिव्यक्ति संस्था द्वारा उपहार वितरित किए गए जिसके साथ “अभिव्यक्ति की अनुभूति“ भी सभी सदस्यों को भेंट की गयी ।