*विधानमंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक मेँ महाकुंभ चर्चा एवं भंडारा संपन्न हुआ*
आज विधान भवन के सभा कक्ष 80 में राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक चेयरमैन सी पी शर्मा की अध्यक्षता एवं बृजेश सौरभ पूर्व विधायक के मुख्य आतिथय में संपन्न हुई। लखनऊ के प्रमुख व्यवसायी एव अविरल टाइम्स के मालिक श्री सुनील कालरा , लखनऊ की प्रसिद्ध समाजसेवी योगिनी नीलम, आर्यवीर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र मिश्र एवं नेहरू युवा केंद्र के अध्यक्ष श्री रामपाल शर्मा मुख्य विशिष्ट अतिथि रहे।
बैठक से पूर्व विधान भवन के गेट नंबर 7 पर योगिनी नीलम जी के सौजन्य से विशाल भंडारे व कंबल वितरण का आयोजन भी किया गया।
बृजेश सौरभ ने महाकुंभ की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसा अबकी बार जो महाकुंभ हो रहा है वह शायद पहले नहीं हुआ था ना कभी आगे हो पाएगा वहां पर मोदी योगी ने सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रखी है सभी को महाकुंभ अवश्य जाना चाहिए। ज्योतिषाचार्य के डी त्रिपाठी ने ज्योतिष गणना के आधार पर महाकुंभ के बारे में अवगत कराया कि ऐसा अवसर 144 साल के बाद आ रहा है। प्रोफेसर रवीश श्रीवास्तव ने भी महाकुंभ की ऐतिहासिक महत्ता व सनातन धर्म की प्राचीनता के बारे में अवगत कराया। योगिनी नीलम ने अपने बारे में बताया कि वें भेरुजी की दिन भर साधना में व्यस्त रहते हुए जन सेवा के कार्यों में अनवरत संलग्न रहते है।उन्होंने घोषणा की कि वह प्रत्येक माह विधान भवन में भंडारा कराया करेंगी ।
श्री सुनील कॉलरा ने सनातन धर्म की चर्चा करते हुए 1948 में पाकिस्तान विभाजन एवं वर्तमान में बांग्लादेश की त्रासदी के बारे में दुख जताते हुए कहा कि हम सभी सनातनी को एक होना चाहिए तभी सनातन धर्म बच पाएगा। रामपाल शर्मा, आशा मिश्रा, मीना,वीरेंद्र मिश्रा,अलका शर्मा सर्वेश सोनी, चित्रा, रीता अरोरा,अखिलेश दुबे एवं हरिप्रकाश अग्रवाल ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सनातन को मजबूत करने पर जोर दिया। मार्गदर्शक दिनेश चंद्र अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अलका शर्मा मीडिया प्रभारी