लखनऊ।राज्य विधान मंडल पेंशनर्स संस्थान की बैठक विद्यान भवन के सभाकक्ष 44 में डॉ० सी पी शर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे तुलसी जयन्ती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने कहा कि तुलसीदास भविष्यदृष्टा थे उनकी एक एक चौपाई समर्पित है तथा जन जन में रमी हुयी है और कहा अगर individual सभी अपने को राममय करे तो पूरा समाज राम मय हो जाएगा।समारोह में विधान सभा उ०प्रo के प्रमुख सचिव, विधान परिषद के प्रमुख सचिव,सयुक्त सचिव अजय पाण्डे, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० हरी शंकर मित्र, सर्वेश सोनी, डा0 शोमा दीक्षित, चन्द्रोदय दीक्षित, सुशील श्रीवास्तव, रवीश श्रीवास्तव, राम पाल शर्मा, स्वामी जी, मनमोहन का यादव ने भी तुलसीदास एवं रामचरित मानस ही जन साधारण मे पहुंच चुकी है। इस अवसर पर श्री सवेश सोनी , अल्का शर्मा ने अतिथियों को तुलसी का पौधा उमेश बंसल ने मिलेट्स के पैकेट व संस्थान के सचिव श्री सुमित सेन गुप्ता ने राम चरित मानस की प्रतियां भेट की। मीना गौतम और अल्का शर्मा ने झंडा लगाया। अंत में समापन सुमित सेन गुप्ता ने किया।
सी पी शर्मा अध्यक्ष