*जय श्री राम के नारे के साथ जंगीपुर में निकली भव्य शोभायात्रा*

Spread the love

*जय श्री राम के नारे के साथ जंगीपुर में निकली भव्य शोभायात्रा*
जंगीपुर ।अयोध्या मे होने वाले प्रभु श्री राम चंद्र जी के भव्य मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शनिवार के दिन जंगीपुर नगर के प्राथमिक विद्यालय से राम लक्ष्मण जानकी और हनुमान जी की झाँकी व शोभायात्रा निकाली गई !शोभायात्रा मे हाथी घोड़े के साथ श्री राम, माता जानकी व लक्ष्मण, हनुमान का स्वरूप धारण किए बाल कलाकार रथ पर विराजमान थे।शोभायात्रा नगर के विभिन्न मुहल्लों के रास्ते रामजानकी पोखरे पर जाकर समाप्त हुई।शोभायात्रा जिन जिन मुहल्लों से होकर गुजरी नगरवासी उत्साह के साथ फूल मालाओं से स्वागत किए और जगह जगह माताओं बहनों ने झांकी की आरती पूजन किया।शोभायात्रा मे बड़ी संख्या में महिलाए, बच्चियां और नगर के साभ्रांत नागरिक शामिल रहे । युवाओं द्वारा गगन भेदी नारा एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम,श्री राम जन्मभूमि की जय,श्री कृष्ण जन्मभूमि की जय से पूरा नगर गूंज उठा।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भाजपा के लोकसभा संयोजक कृष्णबिहारी राय,पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,शोभनाथ यादव,रामनरेश कुशवाहा पूर्व प्रत्याशी विधानसभा,पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि लालजी गुप्ता,अभय नारायण,संदीप गुप्ता, पवनसुत गुप्ता,विनोद गुप्ता,सुनील मद्धेशिया,संदीप गुप्ता,द्वारिका गुप्ता,इन्द्रनाथ गुप्ता,प्रभुदयाल वर्मा,गुरुदयाल वर्मा,अमृत गुप्ता,शिवम रावत सहित नगर के नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *