छात्र छात्राओं के आगामी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में आज भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने डॉ राममनोहर लोहिया महाविद्यालय में टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण किया तथा उपस्थित छात्र छात्राओं से इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आफिसियल एप्प “मोदी एप्प” डाउनलोड कराया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपनों को साकार करने में युवाओं और छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि देश की मजबूत और स्थिर सरकार का परिणाम और प्रयास है की आज देश में सर्वांगीण विकास की गति तेज है।इस अवसर पर कार्यक्रम में
महाविद्यालय के प्रबंधक लालजी यादव, प्रधानाचार्य अनिल यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, सरोज मिश्रा, अविनाश सिंह, नितीश दुबे, निखिल राय आदि लोग उपस्थित रहे।