विद्युत लाइट के दो पोल के केबल की चोरी का नहीं किया जा रहा एफ0आई0आर0 की कार्यवाही।। जनपद प्रयागराज के थाना कोरांव अंतर्गत विद्युत सब स्टेशन देवघाट के ग्राम भवानीपुर में एलटी लाइट की केबल दो पोल कि 14 नवम्बर 2023 को रात में भवानीपुर के रहने वाले राम शिरोमणि पाल, रामसागर पाल, रोहित पाल पुत्रगण राम जसपाल व अमर बहादुर पाल पुत्र राम अभिलाख पाल चोरी में तार काट लिये जिसकी जानकारी संविदा लाइनमैन भूपेंद्र सिंह को 15 नवंबर 2023 को हुई तो वह मौके पर जाकर देखे मुआयना किये तो राम बरन पाल ने यह बताया कि यही लोग रात में केबल काट कर ले गये हैं जिसकी जानकारी रामसागर के गिरोह को हुई तो 16 नवंबर 2023 को भूपेंद्र सिंह लाइट बनाने गए थे जहां पर उसको मारने की धमकी दी गई जिसकी जानकारी भूपेंद्र सिंह संविदा लाइनमैन ने जे0ई0 देवघाट राजेश यादव तथा एसडीओ कोरांव अमित कुमार सिंह को दिये परंतु अभी तक बिजली के तार की चोरी व संविदा लाइनमैन को धमकाने के संबंध में जे0ई0 और एसडीओ के द्वारा मुकदमा नहीं लिखवाया गया है ऐसा लगता है कि जे0ई0 और एसडीओ रामसागर के गिरोह से मिल लिए है इसी लिये मुकदमा नहीं लिखवाया गया है