गाजीपुर। विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर द्वारा वित्तिय सत्र 2022-2023 मे गाजीपुर सिविल बार एशोसिएशन मे पुस्तकालय व वाचनालय के शिलान्यास तथा प्रदत्त सहायता राशि 10 लाख रुपये से सिविल बार एशोसिएशन के उपरी मंजील पर निर्मित भवन का लोकार्पण भाजपा जिलाध्यक्ष सुनिल सिंह ने बार संघ के अध्यक्ष सुधाकर राय एडवोकेट के अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेकर शीलापट्ट का अनावरण किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज के अत्यंत बुद्धिजीवी वर्ग मे से एक होते है। जिनके उपर समाज मे न्याय व्यवस्था से जुड़ी संवेदनशील जिम्मेदारियों का बड़ा दायित्व है।उन्होने कहा कि न्याय व्यवस्था से जुड़े लोगों के सुविधा के लिए जो भी जरुरत होगी उसको सरकार प्राथमिकता से पुरी की जाएगी।
बार एशोसियेशन के अध्यक्ष सुधाकर राय ने अधिवक्ताओं के विभिन्न जरुरतों के ध्यानार्थ अधिवक्ताओं के लिए नये भवन तथा रजिस्ट्री कार्यालय को कचहरी परिसर मे लाने कि बात कही।भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रतन जी श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर रामपुजन सिंह,धीरेन्द्र सिंह,जयसूर्य भट्ट, देवी प्रसाद राय,सुमित तिवारी,सुरेश सिंह ,चन्द्रबली राय,आत्मा यादव,सिद्धनाथ राय,गोपाल राय,शशिकान्त शर्मा,नीतिश दूबे,सुरेश बिंद सहित आदि अन्य अधिवक्ता,सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।