सचिवों की झूठी रिपोर्ट से फिर रहा शासन की मंशा पर पानी। कोरांव में आवास योजना में भारी फर्जी वाड़ा परियोजना निदेशक से हुई शिकायत।। प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास केंद्र और प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाएं हैं। इन योजनाओं से देश के गरीबों के सिर पर पक्के छांव दिए जाने का काम होता है, मगर जब जिम्मेदार ही अमानत में खयामत कर रहे हैं तो कामयाबी दूर की कौड़ी बनकर रह जाती है। प्रयागराज के विकासखंड कोरांव मैं आवास योजना कुछ इसी खतरनाक मोड़ से गुजर रही है जहां ग्राम सचिवों में अपात्रों को पात्र बनाकर आवास बांटने की होड़ लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर बिना आवास पूर्ण हुए ही आवास के पूर्ण होने की झूठी रिपोर्टिंग की जा रही है। दुर्भाग्य की बात यह है कि इन सचिवों पर नकेल कसने वाले उच्च अधिकारी भी इन हालातो के मद्दे नजर आंख मूंद कर हांथ पर हांथ भर बैठे हुए हैं। यूं तो पूरे विकासखंड कोरांव का यही हाल है मगर अगर केवल एक गांव को नजीर के तौर पर देखें तो पूरा माजरा समझ में आ जाता है। प्रयागराज के विकासखंड कोरांव अंतर्गत ग्राम पंचायत भवानीपुर है जहां पर पंचायत सचिव अंबर ने रन्नो सिंह पत्नी पंकज कुमार सिंह, सावित्री देवी पत्नी राम गोपाल, प्रमिला सिंह पत्नी महावीर सिंह, सुम्मारी पत्नी फूलचंद तथा प्रतिमा देवी पत्नी महेंद्र कुमार आदि अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास में पात्र बनाकर लाभ दिलाया गया है। आरोप है कि इन आवास लाभार्थियों के पास ट्रैक्टर बोलेरो व पक्का मकान है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी मीना देवी पत्नी चंद्रमा प्रसाद, चंद्रकली पत्नी जंगीलाल, भंवरी पत्नी राम जी का आवास 23 जुलाई 2023 को कंप्लीट दिखा दिया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री आवास लाभार्थी शिव सूरत पुत्र लल्लाराम का आवास 2 मई 2023 को पूर्ण दिखा दिया गया है। जबकि इन आवास लाभार्थियों में से किसी ने नींव तक का काम पूरा किया है तो किसी ने बमुश्किल पिलर खड़ा कर लिया है तो किसी ने आधी अधूरी दीवाल बनाया है जिसके संबंध में एंटी करप्शन कमिटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति प्रयागराज के बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने आरोप लगाते हुए जिसकी शिकायत परियोजना निदेशक प्रयागराज से दिनांक 16 सितंबर 2023 व 27 सितंबर 2023 को दिया गया है परंतु अभी तक भ्रष्ट ग्राम पंचायत सचिव अंबर के विरुद्ध परियोजना निदेशक प्रयागराज के द्वारा त्वरित विभागीय कार्यवाही नहीं किया गया है। बल्कि की गई शिकायत के संबंध में एडीओ सेक्टर प्रशांत दुबे ग्राम पंचायत भवानीपुर में 10 नवम्बर 2023 को आकर स्थल पर जाकर आवास का सत्यापन किये जहां पर अधूरे आवास को पूर्ण दिखाया गया था सत्यापन के दौरान बीरेन्द्र कुमार मिश्र के द्वारा की गई शिकायत सत्य पायी गयी जिसमें बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने एडीओ सेक्टर से कहा कि आप अविलंब अपनी जांच आख्या परियोजना निदेशक को प्रेषित करें।बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने परियोजना निदेशक से की गई शिकायत के संबंध में जन सूचना अधिकार के तहत 14 नवंबर 2023 को सूचना मांगे हैं।बीरेन्द्र कुमार मिश्र का कहना है कि यदि परियोजना निदेशक के द्वारा भ्रष्ट पंचायत सचिव अंबर के विरुद्ध कार्य त्वरित विभागीय कार्यवाही नहीं की गई तो इसके संबंध में उच्च न्यायालय में वाद दाखिल करेंगे जिसके जिम्मेदार परियोजना निदेशक होंगे।