गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के आज लगातार 106 वें संस्करण को भारतीय जनता पार्टी ने बुथ स्तर पर सुना।

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के आज लगातार 106 वें संस्करण को भारतीय जनता पार्टी ने बुथ स्तर पर सुना। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने सदर विधानसभा के बुथ संख्या 212 कपूरपुर देहाती पर बुथ समिति सदस्यों संग सुनते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भारत की सभ्यता,संस्कृति, परम्परा और रहन सहन के साथ भारत की विविधता मे एकता के आधार को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
पुर्व जिलाध्यक्ष एवं लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने जंगीपुर विधानसभा के बुथ संख्या 284 राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार विश्व में देश की प्रतिभा और प्रतिष्ठा को स्थापित कर समृद्ध भारत की बुनियाद का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की प्रतिभाओं को प्रेरित किया है ।और भारत के संस्कृति और सभ्यता को वैश्विक समूह को अपनाने के लिए प्रेरणास्रोत कार्य कर रहे हैं ।
पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने मन की बात कार्यक्रम को मनिहारी मंडल प्रथम के ग्राम बरहट बूथ संख्या 351 पर बूथ कमेटी तथा ग्रामवासियों के साथ सुना और कहा कि समाज मे चल रही ऐसे विषय जो पटल से दूर दूर तक अछूते रहे थे ऐसे विषयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से समाज और सरकार के मुख्य पटल पर रखा है और विलुप्त हो रही भारतीय संस्कृति को मुख्य धारा से जोड़ने का विगत नौ वर्षों मे प्रयास किया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने महाराजगंज के बुथ संख्या 140,अच्छेलाल गुप्ता ने 139 तथा सकरताली के 134 पर वरिष्ठ नेता संकठा प्रसाद मिश्र ने मानपुर बुथ पर मन की बात कार्यक्रम को सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *